जहानाबाद: कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन काफी तत्पर है. ऐसे में बिहार में लगातार कोरोना वायरस महामारी बढ़ता हुआ देखकर जहानाबाद जिला प्रशासन भी काफी अलर्ट हो चुका है और अपने सभी बॉर्डर को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दिया है.
लॉक डाउन में जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जहानाबाद पटना एनएच 83 जहानाबाद नालंदा बॉर्डर जिले के चारो तरफ से सभी बॉर्डर को सील करके पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है, और आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और उनसे पूछताछ करके उनका चेकअप करके जिले में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.
कोरोना का कहर: जहानाबाद के सभी बॉर्डर सील - bihar
बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के चलते अब सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. कोरोना हॉटस्पॉट जिलों की सीमा सील कर दी गई है.
Breaking News
बताते दें कि, राज्य सरकार के द्वारा आदेश पर सभी जिलों की सीमा सील कर दी गई है. वहीं, अब तक जहानाबाद में कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला है और वहीं जो लोग भी बाहर से किसी तरह आ जा रहे उनके ऊपर निगरानी की जा रही है और उनकी जांच के बाद ही उन्हें घर और गांव में प्रवेश की अनुमति मिल पा रही है.