जहानाबाद के गोनसा बिगहा गांव में चला बुलडोजर जहानाबाद :जहानाबाद के गोनसा बिगहा (Bulldozer run in Gonsa Bigha village) गांव में प्रशासन ने कच्चे और पक्का मकानों को ध्वस्त कर दिया. जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल संरक्षण के संसाधनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ये कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान सदर अंचल अधिकारी संजय कुमार अम्बष्ठ के नेतृत्व में बुलडोजर चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें : जहानाबाद में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- दहेज के लिए पति ने जहर देकर मार डाला
आगे भी जारी रहेगा अभियान : जहानाबाद के कल्पा ओपी क्षेत्र के पश्चिमी इलाकों में सदर अंचल अधिकारी के नेतृत्व में और पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर खाली कराया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि आगे भी इस तरह के जो भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं उनके खिलाफ यह लगातार अभियान जारी रहेगा.
पहले दी गई थी सरकारी नोटिस :सरकार के जमीन पर वर्षों से पक्का या कच्चा मकान बनाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन बुधवार को बुलडोजर तो तोड़वा दिया. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मालूम को कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर घर बना लिए जाने वालों को पहले सरकारी नोटिस देकर सूचना दिए जाने के बावजूद भी जब इन लोगों के द्वारा सरकारी जमीन को खाली नहीं किया गया. तब जाकर सदर अंचल अधिकारी ने गोनसा बिगहा गांव में यह अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मुक्त कराया.
"सरकारी जमीनों पर घर बनाकर रह रहे कुछ ऐसे भूमिहीन लोग भी हैं. जिनको रहने के लिए जमीन नहीं है. उन लोगों को चिह्नित कर सरकार के द्वारा पहले जमीन बंदोबस्ती की जाएगी. उन्हें रहने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध किया जाएगा. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आज यह कार्रवाई की गई है. आगे भी इस तरह के जो भी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं उनके खिलाफ यह लगातार अभियान जारी रहेगा."-संजय कुमार अम्बष्ठ, सदर अंचल अधिकारी