जहानाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं. जहानाबाद में भी सीएम का कार्यक्रम संभावित है. इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद थे.
जिले के काको प्रखंड के अमथुवा पंचायत में सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रहा है. 18 दिसंबर को यहां मुख्यमंत्री की संभावित कार्यक्रम है. इसको लेकर डीएम नवीन कुमार एसपी मनीष ने स्थल का जायजा लिया. साथ ही हेलीकॉप्टर पैड के लिए भी चयनित स्थल का निरीक्षण किया. डीएम ने इस दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया.