जहानाबाद:तमाम सरकारी कोशिशों और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अब लॉकडाउन 3.0 का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस के जवान में एक्शन में नजर आ रहे हैं. एसएसपी पंकज कुमार ने खुद सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाला है.
जहानाबाद: कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्शन में SSP, सड़क पर उतरकर संभाला मोर्चा - एसएसपी पंकज कुमार
जहानाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में दिख रहा है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात होकर लॉकडाउन का पालन कराते नजर आ रहे हैं.
![जहानाबाद: कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्शन में SSP, सड़क पर उतरकर संभाला मोर्चा लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस सख्ती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7138478-658-7138478-1589095466759.jpg)
दरअसल, लॉकडाउन 3.0 में मिली रियायतों के बाद दुकानें खुलनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में बाजारों में काफी भीड़ जमा हो रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए रविवार को एसएसपी पंकज कुमार ने वाहन और हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने सड़क पर घूम रहे लोगों से बाहर आने की वजह पूछी और दोषी पाए जाने पर चालान भी काटा. पुलिस ने कुल 1,00,000 रुपयों की वसूली की.
कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सील हुआ इलाका
बता दें कि बीते गुरुवार को जहानाबाद वार्ड संख्या 31 में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला. जिसके बाद प्रशासन की ओर से बार-बार लोगों को हिदायत दी जा रही है कि घर से बाहर ना निकलें, जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. एहतियात बरतते हुए कोरोना संक्रमित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. वहीं, पूरे शहर में लॉकडाउन का पालन हो, इस पर पुलिस की पैनी निगाह है.