बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कई घर और दुकानें हुई ध्वस्त - अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

औरंगाबाद में जिला प्रशासन की ओर से सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जे को हटाने की मुहीम जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित नोटरी कार्यालय परिसर में बसे दुकानदारों को हटा दिया गया.

Action on trespassers
अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

By

Published : Sep 24, 2020, 1:25 PM IST

जहानाबाद:जिला मुख्यालय स्थित नोटरी कार्यालय भवन परिसर के आस-पास अतिक्रमणकारियों पर गुरुवार को जिला प्रशासन का डंडा चला. बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के नोटरी कार्यालय परिसर में सालों से जमे अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की.

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई
सीओ के नेतृत्व में नोटरी कार्यालय परिसर में बसे दुकानदारों को बल पूर्वक हटा दिया गया. अतिक्रमण अभियान के तहत कई झोपड़ीनुमा दुकान को ध्वस्त किया गया. अनुमंडल कार्यालय के पास बनाए गए नोटरी कार्यालय परिसर में स्टांप विक्रेता और छोटे दुकानदारों की ओर से झोपड़ी और गुमटी लगा लिया गया था. जिसके कारण अतिक्रमण का शिकार हुए नोटरी कार्यालय से अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दुकानदारों को कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया.

अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

बनाया जाएगा सरकारी भवन
डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर सीओ की अगुवाई में पहुंचे टीम की ओर से सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है. वहीं, इस संबंध में सीओ संजय कुमार ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय के पास बने इस नोटरी भवन परिसर में सरकारी भवन बनाया जाना है. जिसको लेकर यह कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details