जहानाबाद (रतनी): जिले के रसिया गांव में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लघु सिंचाई विभाग की ओर से पोखर और तालाब उड़ाही का कार्य किया जा रहा है. वहीं, पोखर और तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर घर मकान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन के आदेश के बाद बुलडोजर से पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया.
जहानाबाद में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, लगभग आधा दर्जन मकान ध्वस्त
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पोखरा की जमीन पर अतिक्रमण कर घर बनाने वालों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला है. लगभग आधा दर्जन मकानों को तोड़कर गिरा दिया गया. वहीं, अब वर्षा जल संग्रह के लिए तालाबों और पोखरों की उड़ाही की जाएगी.
बता दें कि डीएम के कड़े निर्देश के बाद प्रखंड के अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने मिलकर बुलडोजर से पक्के मकान को तोड़कर हटवाया. जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. लगभग आधा दर्जन मकानों को तोड़ा गया. वहीं, कई कच्चे मकानों को भी तोड़कर तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया. अब तालाबों की खुदाई करवाई जाएगी, ताकि वर्षा जल का संग्रह हो पाए. इसके अलावा जिले में बहुत से ऐसे पोखर हैं. जिस पर अतिक्रमण कर लोगों ने घर बना लिया है. लेकिन धीरे-धीरे जिला प्रशासन की नजर खुल रही हैं. इन तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा.
किसानों को मिलेगी मदद
इस अतिक्रमण मुक्ति अभियान को लेकर लोगों ने बताया कि अगर तलाब और पोखरा की उड़ाही हो गई तो इन तालाबों के आसपास के किसानों को अपने खेतों में फसल सिंचाई करने में काफी आसानी होगी. वहीं, पानी का वाटर लेवल भी संतुलित रहेगा. पालतु जानवरों के लिए सालों भर पानी उपलब्ध रहेगा.