बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एडीजीपी करुणा सागर ने फ्रंट लाइन कोरोना योद्धाओं के लिए भेजा मास्क, डीएम बोले- 'थैंक यू' - कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क

एडीजीपी करुणा सागर कोरोना संक्रमण काल में जिले में लगातार मदद पहुंचा रहे हैं. लाॉडाउन में खाद्यान्न संकट के दौरान जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने से लेकर अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के लिए मास्क उपलब्ध करा रहे हैं.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Jun 21, 2020, 10:00 PM IST

जहानाबाद:जिला प्रशासन को अपर पुलिस महानिदेशक, निदेशक आधुनिकीकरण, ब्यूरो औफ पुलिस रिसर्च ऐण्ड डेवलपमेंट (दिल्ली) करुणा सागर की तरफ से आज एक हजार मास्क उपलब्ध कराया गया. रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सत्येन्द्र कुमार और कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने जिलाधिकारी नवीन कुमार को मास्क सौंपा. एडीजीपी करुणा सागर की तरफ से मास्क उपलब्ध कराने पर डीएम ने धन्यवाद दिया.

इस मौके पर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि एडीजीपी करुणा सागर का कोरोना संक्रमण काल में जिले के लिए प्रशंसनीय और अनुकरणीय कार्य रहा है. प्रतिकूल परिस्थिति में खाद्यान्न संकट को कम करने में उनकी महती भूमिका रही है. वहीं, आज अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं के लिए एक हजार मास्क उपलब्ध कराया गया है. जो जिले के प्रति उनके लगाव को बयान करता है. इस मानवीय पहल का सम्मान करते हुए जिलावासियों और जिला प्रशासन की तरफ से धन्यवाद देते हैं.

डीएम को मास्क सैौंपते रेडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी

एडीजीपी से डीएम ने की अपील
डीएम ने कहा कि मोबाइल पर एडीजीपी करुणा सागर से बात हुई है. उनसे जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग प्रदान करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया गया है. जिस पर उन्होंने सहमति जताई है. इस दौरान डीएम ने रेडक्रॉस सोसायटी जहानाबाद के प्रेसिडेंट होने के नाते भी उनका धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस को मजबूती प्रदान करने में भी एडीजीपी ने महती भूमिका निभाई है.

रेडक्रॉस सोसायटी ने एडीजीपी का किया धन्यवाद
वहीं, चेयरमैन रेडक्रॉस सोसायटी जहानाबाद ने कहा कि वो एडीजीपी करुणा सागर जी को अच्छी तरह से जानते हैं. मानवीय संवेदना के सवाल पर हमेशा आगे खड़े रहते हैं. इसके अनेक उदाहरण हैं. कोरोना काल में वो लगातार सहयोग कर रहे हैं. कोरोना योद्धाओं का ख्याल रखना उनके संवेदनशील हृदय का परिचायक है. रेडक्रॉस सोसायटी के जिला चेयरमैन के रूप में उनसे काफी सहयोग प्राप्त हुआ है. वहीं, रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने भी एडीजीपी करुणा सागर का धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details