बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा, अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर ने की मदद

डीएम की पहल पर मजदूरों के लिए अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर ने औजारों का 20 सेट मुहैया कराया. इस सेट का वितरण चिह्नित कारपेंटरों के बीच किया जायेगा.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Sep 13, 2020, 3:40 PM IST

जहानाबाद: जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर ने कारपेंटरों के लिए औजारों का 20 सेट जिलाधिकारी कक्ष में उपलब्ध कराया. आधुनिकीकरण, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमें दिल्ली की पहल पर आई.टी.एलायंस आस्ट्रेलिया के सौजन्य से नव भारत जागृति केंद्र हजारीबाग की ओर से जिलाधिकारी नवीन कुमार को यह किट सौंपा गया. इस दौरान सभी ने एडीजी का आभार और सराहना की.

दरअसल, कोरोना के कारण बहुत से श्रमिक जहानाबाद वापस लौटे. उनके सामने रोजी-रोजगार का प्रश्न खड़ा हो गया है. जिलाधिकारी ने स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर करने के उद्देश्य से रोजगार की इच्छा रखने वालों की सूची बनाई. इसमें कारपेंटरों के लिए औजार मुहैया कराने की योजना जिलाधिकारी की ओर से बनाई गई थी. इसी उद्देश्य से आईपीएस अधिकारी करुणा सागर ने उनकी मदद की.

डीएम से मिले अधिकारी

डीएम ने दी जानकारी
मौके पर डीए नवीन कुमार ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सभी सक्षम लोग करुणा सागर की तरह पहल करें तो स्वरोजगार की दिशा में जहानाबाद को अग्रसर कर उन्नत जहानाबाद बनाने में देर नहीं लगेगा. मौके पर जिलाधिकारी कक्ष में रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष राजकिशोर, नव जागृति केंद्र हजारीबाग के सचिव सतीश गिरिजा, निदेशक आनंद अभिनव, कार्यक्रम प्रबंधक शंकर राणा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details