बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद:अपर पुलिस महानिदेशक ने रेड क्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर ने जहानाबाद रेड क्रॉस को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया. इसको लेकर जिलाधिकारी और रेड क्रॉस के सदस्य ने उनको बधाई दी.

पटना
पटना

By

Published : May 25, 2021, 10:41 PM IST

Updated : May 26, 2021, 12:44 AM IST

जहानाबाद:अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर की ओर से जहानाबाद रेड क्रॉस को तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए रेड क्रॉसके अध्यक्ष प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि करुणा सागर जी जहानाबाद जिले को विपदा की घड़ी में हर समय मदद करते हैं.

इसे भी पढ़ें:बिहार के लोग स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने में अन्य राज्यों की तुलना में काफी पीछे: सुशील मोदी

पूर्व में भी उपलब्ध कराई गई है कई सामग्री
पूर्व में भी लॉकडाउन के दौरान कई सामग्री जिले को उपलब्ध कराई गई थी. रेड क्रॉस के अध्यक्ष ने कहा कि यह नेक इंसान हैं और जहानाबाद जिले को हर संभव मदद करते हैं. आज ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है. सभी जगह ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मची है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जो उपलब्ध कराया गया है. इससे जिले वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी. साथ ही कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.

इसे भी पढ़ें:नरपतगंज मनरेगा कार्यालय में हो रही थी शराब पार्टी, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

जिला पदाधिकारी ने दी बधाई
जिला पदाधिकारी नवीन कुमार, रेड क्रॉस के सदस्य राज किशोर शर्मा सहित कई लोगों ने अपर पुलिस महानिदेशक करुणा सागर को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में वह जिस तरह से जिले वासियों को मदद कर रहे हैं, इससे प्रतीत होता है कि ये बहुत नेक इंसान हैं. इस मदद को जिलेवासी नहीं भूल सकते हैं.

Last Updated : May 26, 2021, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details