जहानाबाद: केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बेतहाशा बढ़ोतरी कर रहा है. जिले में इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन किया. इसके साथ ही केंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित अरवल मोड़ से कारगिल चौक तक विरोध प्रदर्शन जताया.
जहानाबाद: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ आप का प्रदर्शन - आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
जहानाबाद जिले में पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं आम आदमी पार्टी के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मंहगाई पर लगाम लगाई जाए.
महंगाई पर लगाम कसने की मांग
देश में डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने भी विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी के लोगों ने अलवर मोड़ से कारगिल चौक तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पार्टी के लोगों ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर सरकार जल्द से जल्द लगाम लगाए, अन्यथा पार्टी इसका मुंहतोड़ जवाब देगी.
देशव्यापी प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार बताया कि पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सरकार से मांग किया गया कि पेट्रोल और डीजल के दाम को घटाएं और महंगाई पर लगाम कसे.