जहानाबादः यहां के बाजितपुर गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर जितेन्द्र नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने मृतक को उस वक्त गोली मारी, जब वह घर में सो रहा था. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव का है. मृतक जितेंद्र कुमार जिले के एक निजी कॉलेज में क्लर्क का काम करता था और अपने गांव में अपने परिवार के साथ रहता था. मृतक के परिजनों का कहना है कि रात के करीब 12 बजे 4-5 लोग छत के रास्ते से घर में घुस आए और जितेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने लगे. परिवार के अन्य सदस्यों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की.