बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंबई से मोतिहारी जा रहे मजदूर की जहानाबाद में मौत, जांच में कोरोना की पुष्टि - Death of Laborer in Jehanabad

जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन से उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा से वह मजदूर अपने गांव मोतिहारी के ढाका जा रहा था.

jehanabad

By

Published : May 27, 2020, 11:53 PM IST

Updated : May 29, 2020, 10:04 AM IST

जहानाबाद: मुंबई से लौटे एक प्रवासी मजदूर की मौत जहानाबाद में हो गई. मृतक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. युवक मोतिहारी जिले के ढाका इलाके के कुंडवा चैनपुर गांव का निवासी था. इस मौत के साथ ही अब बिहार में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है.

परिजनों ने बताया कि हम सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मोतिहारी जिले के ढाका अपने गांव जा रहे थे. कई घंटों से उसने कुछ नहीं खाया था. जैसे ही गाड़ी जहानाबाद पहुंची उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसकी सूचना हमने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने एंबुलेंस मंगवा कर मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जहानाबाद डीएम

मजदूर कोरोना संक्रमित था
मजदूरों का कहना था कि ट्रेन में खाने को कुछ नहीं मिला. सभी ने बताया कि युवक ने 4 दिन से कुछ नहीं खाया था. वहीं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन से उत्तर प्रदेश के कर्मनाशा से वह मजदूर अपने गांव मोतिहारी के ढाका जा रहा था. इसी दौरान अचानक जहानाबाद में उसकी तबीयत बिगड़ गई. 23 मई को उसे जहानाबाद स्टेशन पर उतारा गया था. उसी दौरान उसका सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया था.

Last Updated : May 29, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details