जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सिविल सर्जन कार्यालय अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहा है. ज्ञात हो कि 23 तारीख को जहानाबाद जिले में 623 शिक्षकों का नियोजन हुआ है. गाइडलाइन के अनुसार सभी शिक्षकों को मेडिकल प्रमाण पत्र बनाकर विद्यालय में योगदान करना है. इसके लिए सुबह से ही शिक्षक सिविल सर्जन कार्यालय में मेडिकल बनाने के लिए पहुंच गए. लेकिन, सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मचारियों ने शिक्षकों से मेडिकल बनाने के नाम पर पैसा अवैध वसूलना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-शिक्षक नियोजन समेत कई चुनौतियों से अब तक पार नहीं पाया शिक्षा विभाग, बढ़ रही शिकायतें
शिक्षक मुन्नू कुमार ने बताया कि जब मैं मेडिकल बनाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय मैं पदस्थापित कर्मचारी को कहा मेरा मेडिकल बनाया जाए तो उन्होंने कहा कि जब तक ₹600 नहीं देंगे तब तक आपका मेडिकल नहीं बनेगा. मेडिकल के नाम पर पैसे की उगाही की जा रही है. लगता है कि छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े पदाधिकारी की मिलीभगत से पैसे की उगाही का खेल किया जा रहा है.