बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहनाबाद: अज्ञात बीमारी से 6 बच्चों की मौत, गांव में दहशत - हुलासगंज प्रखंड

प्रखंड विकास अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गांव में डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई है. साथ ही बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

6 बच्चों की मौत

By

Published : Nov 25, 2019, 8:14 AM IST

जहनाबाद: जिले के हुलासगंज प्रखंड के महादलित टोले में एक महीने के अंदर 6 बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई है. इसके चलते गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई सुध तक नहीं ले रहे हैं. बता दें कि यह घटना दाऊदपुर गांव की है.

दो बच्चों का चल रहा इलाज
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक महीने के अंदर एक साल से लेकर पांच साल तक के छह बच्चों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बच्चे पहले बुखार का शिकार हो रहे. इसके बाद उनकी मौत हो जा रही. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अभी इस अज्ञात बीमारी से पीड़ित दो बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्चों की मौत के चलते ग्रामीण सहमे हुए हैं.

गांव में अज्ञात बीमारी से 6 बच्चों की मौत हो गई

गांव में डॉक्टरों की टीम भेजी गई
सरकार शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. जिससे बच्चों की मौत में कमी आ सके. लेकिन घटना की सूचना मिलने के बाद भी न तो जिला प्रशासन और न ही स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. अब तक बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिये न तो कोई शिविर लगाया गया है, और न ही कोई ठोस पहल की गई है. प्रखंड विकास अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गांव में डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई है. साथ ही बताया कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details