बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः वर्ष 2020-21 में बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए 50 लाख पांच सौ की लगी बोली - Jehanabad news

वित्तीय वर्ष 2019-20 में बस पड़ाव की बंदोबस्ती 38 लाख में हुई थी. इस बार वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए 50 लाख 500 की बोली लगी

नगर परिषद कार्यालय
नगर परिषद कार्यालय

By

Published : Jun 24, 2020, 6:45 PM IST

जहानाबादः नगर परिषद कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए डाक बोली के माध्यम से बस स्टैंड जहानाबाद की बंदोबस्ती 50 लाख 500 रुपया में की. डाक प्रक्रिया के माध्यम से इसमें 4 आवेदकों ने भाग लिया. 38 लाख से बोली शुरू हुई और 50 लाख पांच सौ रुपया तक पहुंची.

चौदह राउंड तक चली प्रक्रिया
इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने मुकेश कुमार बताया कि आज बस स्टैंड की टेंडर किया गया. मोहन यादव के नाम से बस स्टैंड की बंदोबस्ती की गई है. टेंडर के बोली के दौरान चार लोग शामिल हुए थे. डॉग की प्रक्रिया लगभग चौदह राउंड तक चली. अंत में 50 लाख पांच सौ रुपया पर आकर रुक गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःबुद्ध की धरती पर विदेशी भू-माफियाओं की बुरी नजर, बौद्ध मठ को बेच दी सरकारी जमीन

कई अधिकारी रहे मौजूद
बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में बस पड़ाव की बंदोबस्ती 38 लाख में हुई थी. लॉकडाउन के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 बंदोबस्ती की तिथि जून महीने में रखी गई. निर्धारित तिथि के अनुसार आज डाक प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details