जहानाबादः नगर परिषद कार्यालय ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए डाक बोली के माध्यम से बस स्टैंड जहानाबाद की बंदोबस्ती 50 लाख 500 रुपया में की. डाक प्रक्रिया के माध्यम से इसमें 4 आवेदकों ने भाग लिया. 38 लाख से बोली शुरू हुई और 50 लाख पांच सौ रुपया तक पहुंची.
चौदह राउंड तक चली प्रक्रिया
इस संबंध में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने मुकेश कुमार बताया कि आज बस स्टैंड की टेंडर किया गया. मोहन यादव के नाम से बस स्टैंड की बंदोबस्ती की गई है. टेंडर के बोली के दौरान चार लोग शामिल हुए थे. डॉग की प्रक्रिया लगभग चौदह राउंड तक चली. अंत में 50 लाख पांच सौ रुपया पर आकर रुक गई.