बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में उत्पाद विभाग का अभियान: 44 पियक्कड़ गिरफ्तार, 3 महिला तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़े - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब तस्करों और नशेड़ियों को गिरफ्तार (Jehanabad Excise Department) किया है. छापेमारी में कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से तीन महिलाएं भी शामिल है. पढ़ें पूरी खबर..

शराब तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 6, 2022, 8:36 PM IST

जहानाबाद :बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Jehanabad ) धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नशेड़ियों (Liquor Smugglers Arrested In Jehanabad ) को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई थी टीम

जहानाबाद में 44 शराबी गिरफ्तार : जहानाबाद उत्पाद विभाग शराब और शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए लिए लगातार छापेमारी कर रही है और इसी कड़ी में पिछले दो तीन दिनों में उत्पाद विभाग ने कुल 44 लोगों को गिरफ्तार (44 People Arrested In Jehanabad ) कर जेल भेजा है. गिरफ्तार लोगों में 3 महिला शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 7 लोग शराब बनाने के धंधे में संलिप्त है एवं 37 लोग शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए हैं.

कारोबारियों और नशेड़ियों में हड़कंप:उत्पाद अधीक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून के बीच शराब के कारोबारियों के द्वारा कानून को नजरअंदाज कर शराब पीने और बेचने का काम किया जा रहा है. वहीं उत्पाद विभाग ने भी इन पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है और लगातार कारवाई की जा रही है. फिलहाल उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब कारोबार से जुड़े लोगों के साथ साथ नशेड़ियों में भी हड़कंप मचा हुआ है.


"पूरे जिले में शराब कारोबारी एवं शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था. जिसमें अलग-अलग गांव से कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस तरह के अभियान से शराब कारोबारियों शराबियों के बीच में हड़कंप मच गया है. इसको लेकर आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी."-नित्यानंद प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, जहानाबाद

ये भी पढ़ें जहानाबाद : पुलिसकर्मी ने अपनी जान की बाजी लगाकर यात्री की बचायी जान, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details