जहानाबाद: जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजितपुर गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में 4 व्यक्ति घायल हुए हैं. घायलों का इलाज घोसी पीएचसी में कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले गांव में एक विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा न्यायालय में गवाही दी गई थी. जिसको लेकर रविवार को दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. बात इतनी बढ़ गई मारपीट शुरू हो गई.
जहानाबाद: आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प, 4 घायल - जहानाबाद समाचार
जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज घोसी पीएचसी में कराया जा रहा है. दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
मारपीट में घायल हुए व्यक्ति.
दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी
दोनों पक्षों के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. एक पक्ष का कहना है कि वह अपने खेत में गोबर फेंकने के लिए गया था, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि हम अपने घर पर बैठे हुए थे, तभी उन लोगों ने तीन चार की संख्या में लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे.