बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबद पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 349 प्रवासियों की हुई घर वापसी - जहानाबाद एसपी मनीष कुमार

जहानाबाद में प्रवासी मजदूरों को बिहार वापस लाया गया है. सोमवार को भी मजदूरों की घर वापसी हुई. इस दौरान स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम किया गया था.

जहानाबाद पहुंचे प्रवासी मजदूर
जहानाबाद पहुंचे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 18, 2020, 2:05 PM IST

Updated : May 18, 2020, 3:25 PM IST

जहानाबाद:लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला जारी है. मजदूरों के काम बंद होने के कारण घर वासपी हो रही है. ऐसे में सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लोग वापस लौट रहे हैं. सोमवार को यूपी-बिहार के कर्मनाशा स्टेशन से 349 मजदूरों को जहानाबाद वापस उनके गृह जिला लाया गया.

जहानाबाद पहुंचे प्रवासी मजदूर

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 349 मजदूरों और उनके परिवार जहानाबाद पहुंचे. जहां स्टेशन पर ही मेडिकल जांच की गई और रजिस्ट्रेशन के बाद भोजन का प्रबंध कराकर उन्हें क्वारंटीन सेंटर के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान प्रशासन ने स्टेशन पर पुख्ता इंतजाम था. पूरे परिसर की बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी.

पेश है रिपोर्ट

SP ने दी जानकारी
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कर्मनाशा स्टेशन से स्पेशल ट्रेन से 349 मजदूरों को लाया गया है. जिसमें जहानाबाद जिले के 123, अरवल जिले के 67 और नालंदा जिले के 159 लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर ही लोगों की जांच के बाद ही क्वारंटीन सेंटर भेजा गया. एसपी ने कहा कि जितने भी लोग बाहर हैं, सभी को धीरे-धीरे लाया जा रहा है.

Last Updated : May 18, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details