बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 2 बाइक के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार - मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी

जहानाबाद पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ (Interdistrict Bike thief Gang In Jehanabad) किया है. मामले में 3 अपराधी भी गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है. गिरोह के तार पटना, गया, अरवल सहित कई जिलों से जुड़े हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़
मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Jan 12, 2022, 7:35 PM IST

जहानाबादःबिहार में बाइक चोरी की कई घटनाएं रोजाना हो रही हैं. इसी बीच जहानाबाद पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़किया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (3 Criminals Arrested in Jehanabad) करते हुए इनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. बरामद बाइक गया और अरवल जिलों से चोरी की गई थी. एनएच 83 पर कडौना ओपी पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया.

ये भी पढ़ें-बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए

जहानाबाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को एनएच 83 पर कडौना ओपी पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान बाइक से दो युवक वहां से गुजर रहा था. पुलिस ने बाइक रोक कागजात की मांग की तो उन लोगों के पास कोई भी कागजात नहीं थे. इसके बाद जांच की गई तो वह बाइक चोरी की निकली. बाइक अरवल जिले के कुर्था थाना से चोरी हुई थी. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर एक और बाइक के साथ गिरोह का एक अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किया गया. दूसरी बाइक गया जिले से चोरी की गई थी.

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंड़ाफोड़

एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने आगे बताया कि गिरफ्तार तीनों लोग अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का सदस्य हैं. जहानाबाद सहित दूसरे जिलों से बाइकों की चोरी कर वे लोग सस्ते दाम पर बेचता था. गिरफ्तार किये गये बाइक चोरों ने बताया कि चोरी की बाइक महज 5-10 हजार रुपये में दूसरे जिलों में बेचते रहे हैं. एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इससे जिले में बाइक चोरी के मामलों पर रोक लगेगी. ज्ञात हो कि जहानाबाद जिले में कई अंतरजिला वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं. कुछ दिन पूर्व ही ट्रैक्टर चोर गिरोह के अंतरजिला अपराधियों की गिरफ्तार की गई थी. पुलिस की ओर से वाहन चोर गिरोहों पर लगातार कार्रवाई से बाइक सहित अन्य वाहनों की चोरी पर लगाम लगने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- मुंगेर में नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में नक्सली धनेश्वर कोड़ा गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details