जहानाबादःबिहार में बाइक चोरी की कई घटनाएं रोजाना हो रही हैं. इसी बीच जहानाबाद पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़किया है. मामले में पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (3 Criminals Arrested in Jehanabad) करते हुए इनके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. बरामद बाइक गया और अरवल जिलों से चोरी की गई थी. एनएच 83 पर कडौना ओपी पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया.
ये भी पढ़ें-बहुत सतर्क रहने की जरूरत! बिहार में कोरोना से 2 दिनों में 12 मौत.. कहीं दूसरी लहर जैसी स्थिति ना बन जाए
जहानाबाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को एनएच 83 पर कडौना ओपी पुलिस की ओर से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान बाइक से दो युवक वहां से गुजर रहा था. पुलिस ने बाइक रोक कागजात की मांग की तो उन लोगों के पास कोई भी कागजात नहीं थे. इसके बाद जांच की गई तो वह बाइक चोरी की निकली. बाइक अरवल जिले के कुर्था थाना से चोरी हुई थी. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर एक और बाइक के साथ गिरोह का एक अन्य सदस्य भी गिरफ्तार किया गया. दूसरी बाइक गया जिले से चोरी की गई थी.