बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर 24 शराबियों को किया गिरफ्तार, 9 महिलाएं भी शामिल - Liquor Ban In Bihar

जहानाबाद में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान 24 लोग को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया (Raid On Liquor Mafia In Jehanabad). इनमें से कुछ शराब कारोबारी हैं तो कुछ शराब पीए हुए गिरफ्तार किए गए. सभी गिरफ्तार आरोपियों पर उत्पाद विभाग अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद में उत्पाद विभाग का छापा
जहानाबाद में उत्पाद विभाग का छापा

By

Published : Jan 20, 2023, 7:49 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब कारोबारी और शराबियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर 24 लोगों को गिरफ्तार (Excise Department Raid In Jehanabad) किया. जिसमें 10 शराब कारोबारी और 14 शराबी शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिले में कई जगहों अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. सूचना के आधार पर शराब कारोबारी के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़ें:सहरसा में शराब माफिया के घर छापा मारने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

25 सौ लीटर देसी शराब किया गया नष्ट: सभी गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने अर्ध निर्मित 25 सौ लीटर देसी शराब को भी नष्ट किया. छापेमारी की खबर मिलते ही शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. बता दें कि जिले में शराब माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंःUP के शराब माफिया भभुआ से गिरफ्तार... बिहार के कारोबारियों का होगा पर्दाफाश

शराब पीने वाले पर भी रहेगी नजर:उत्पाद अधीक्षक ने आगे कहा कि शराब माफिया के अलावा शराब पीने वाले लोगों पर भी नजर रहेगी. कई लोगों को शराब पीने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है. कल एक शिकायत भी मिली थी कि एक शराब सड़क पर शराब पीकर हंगामा कर रहा है. शराबी ने बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया था. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध तरीके से शराब की तस्करी जारी है. इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासन प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details