जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में स्टांप विक्रेता के बैग से 20 लाख की चोरी (20 lakh stolen from stamp seller) का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जहानाबाद कोर्ट एरिया में अभी-अभी दुकान बंद करते समय एक स्टाम्प बिक्रेता श्यामाकांत शर्मा का बैग कुछ चोरों ने उड़ा लिया. चोरी की यह घटना तब घटी जब स्टांप विक्रेता श्यामाकांत शर्मा अपने दुकान को बंद कर रहे थे और नगद रुपए समेत स्टांप और चालान को एक बैग में रखकर साइकिल के पीछे लगे कैरियर में दवाकर रखे हुए थे.
ये भी पढ़ें- छपरा में कई दुकानों में शटर काटकर लाखों की चोरी, CCTV का हार्ड डिक्स भी ले गए चोर
कोर्ट एरिया में चोरी: बताया जाता है कि स्टांप विक्रेता कैरियर में बैग दबाकर अपने दुकान में ताला लगा रहे थे. ताला लगाकर उन्होंने जैसे ही मुड़कर देखा तो साइकिल पर रखा बैग गायब था. जिसके बाद उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाया. हल्ला होते देख आसपास के दुकानदार और स्टांप विक्रेता जुट गए और इसकी सूचना स्थानीय नगर थाना को दी.