जहानाबाद: जिले में दरधा नदी में नहाने गए दो युवक डूब गए. स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन की जा रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस पटना से गोताखोर मंगाने की बात कर रही है. लापता युवकों के परिजन अनहोनी की शंका से सहमे हुए हैं.
जहानाबादः दरधा नदी में स्नान करने गए दो युवक लापता, खोजबीन जारी - Case of drowning in river in Jehanabad
शहर के ठाकुरबारी मोहल्ला के पास दरधा नदी में नहाने के क्रम में दो युवक डूब गए. स्थानीय गोताखोर उनकी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पटना से गोताखोर मंगाए गए हैं.
दरअसर शहर के ठाकुरबारी मोहल्ला के पास दरधा नदी में दो युवक स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में एक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख दूसरा युवक सहारा देकर बचाना चाहा, लेकिन वह फिर डूब गया. देखते ही देखते दोनों नदी में लापता हो गए. उन्हें डूबता देख घाट पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लापता दोनों युवक शहर के अंबेडकर नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस ने बताया कि दरधा नदी में नहाने के क्रम में दो युवक डूब गए. खोजबान जारी है. लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. पटना से गोताखोर मंगाए जा रहे हैं. वहीं, लापता युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.