बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

घटना के बारे में मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सरिया निवासी रामजतन प्रसाद के रूप में हुई. मृतक के परिजन सूर्यनन्दन ने बताया कि होमगार्ड के जवान रामजतन प्रसाद अपने बेटी के घर आए हुए थे. वे अहले सुबह अपनी बेटी से मिलकर वापस ड्यूटी पर जा रहे थे.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : May 11, 2020, 2:20 PM IST

जहानाबाद: जिले के परस बिगहा थाना के पास दो बाइक की आमने-सामने के टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक व्यक्ति में से एक होमगार्ड का जवान है और दूसरा जदयू नेता बताया जा रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद परस बीघा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मॉर्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया.

'ड्यूटी पर जा रहा था होमगार्ड जवान'
घटना के बारे में मृतक होमगार्ड जवान की पहचान सरिया निवासी रामजतन प्रसाद के रूप में हुई. मृतक के परिजन सूर्यनन्दन ने बताया कि होमगार्ड के जवान रामजतन प्रसाद अपने बेटी के घर आए हुए थे. वे अहले सुबह अपनी बेटी से मिलकर वापस ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी क्रम में परस बीघा थाना की तरफ से आ रही बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिस वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस वारदात के बाद मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details