जहानाबाद: गुरुवार जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने नगर थाना के होरिल गंज मोहल्ले के एक लॉज से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
जहानाबाद: हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत की कार्रवाई - एसपी मनीष
एसपी मनीष ने बताया कि लॉज में अपराधियों के ठहरने की सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. इन दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
2 अपराधी गिरफ्तार
दरअसल अपराधी किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए लॉज में आ कर रुके थे. इसकी सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर लॉज में छापेमारी की. छापेमारी में 2 अपराधियोंं को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 3 देशी पिस्टल, 1 कट्टा, और 27 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.
गिरफ्तार अपराधियों का पहले से ही रहा है आपराधिक इतिहास
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि लॉज में अपराधियों के ठहरने की सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. इन दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि इनका पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है.