बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: 17 साल की युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - नया टोला

युवती की मामी ने बताया कि ये औरंगाबाद में रहती है. कुछ दिन पहले मेरे पास आई थी. बुधावार की सुबह खाना बनाई फिर उसके कुछ देर बाद ये एक रूम में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.

युवति ने की आत्महत्या
युवति ने की आत्महत्या

By

Published : May 6, 2020, 3:32 PM IST

जहानाबाद: जिले के नया टोला मोहल्ले में किराये के मकान में रह रही युवती ने आत्महत्या कर ली. घटना के सबंध में बताया जाता है कि 2 महीने पहले अपनी मामी की तबीयत को देखते हुए उन्हे संभालने के लिए आई थी. बहरहाल घटना की सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पंखे से लटका मिला युवती का शव
युवती की मामी ने बताया कि ये औरंगाबाद में रहती है. कुछ दिन पहले मेरे पास आई थी. बुधावार की सुबह खाना बनाई फिर उसके कुछ देर बाद ये एक रूम में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि उसकी भांजी जब से लॉकडाउन हुआ है तब से परेशान रहती थी. इसी कारण डिप्रेशन में आ गई थी और पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. युवती का नाम प्रियंका है. उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना के बाद नगर थाना मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस मामले को लेकर पुलिस लड़की की मामी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द घटना के कारणों का पता लगा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details