जहानाबाद: जिले में मंगलवार को 16 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया. सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि जिले से कुल 613 मरीजों का कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. इनमें 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
जहानाबाद में मिले 16 नए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप - जहानाबाद न्यूज
जहानाबाद में फिर 16 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इससे पहले भी 5 मरीज मिले थे, इनमें 4 ठीक होकर घर लौट गए थे.
जिले में पहले कोरोना के 5 मरीज मिले थे, जिसमें 4 मरीज इलाज के बाद अपने घर चले गए. लेकिन फिर एक बार कोरोना के 16 नये मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. जिले से कुल 613 मरीजों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. इनमें 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये रिपोर्ट प्रशासन की परेशानियां बढ़ा दी है.
'प्रशासन मुस्तैद है'
बता दें कि प्रदेश में प्रवासी बिहारी मजदूर लॉकडाउन की वजह से लौट रहे हैं, जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. आने वाला दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या ज्यादा मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस पर सिविल सर्जन ने बताया जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.