बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कृषि विधेयक के विरोध में युवा कांग्रेस, PM और CM का फूंका पुतला - कांग्रेस ने फूंका PM और CM का पुतला फूंका

कृषि विधेयक को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. विपक्षी लगातार इसका विरोध कर रहे हैं. इस क्रम में युवा कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 21, 2020, 7:34 PM IST

जमुई:शहर के कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया. वहीं मौजूद कार्यकताओं ने केंद्र के कृषि विधेयक पास होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पवन पासवान ने कहा कि मोदी ने कृषि विरोधी काला कानून लाया है. यह पूरी तरह से किसान विरोधी कानून है. इस कानून के तहत किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य अधिकार छीनने की साजिश रची जा रही है. इस अध्यादेश का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी समर्थन किया है. इस बिल का विरोध पूरे देश में किसान कर रहें हैं. इन किसानों का हक और अधिकार की लड़ाई में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का निर्णय लिया है.

'प्रदेशभर में होगा उग्र आंदोलन'
युवा कांग्रेस ने नेताओं ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी. बी. के निर्देशानुसार भारत के पूरे राज्य, जिला और प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक इस बिल का विरोध किया जा रहा है. वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों पर हो रहा अत्याचार से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर भारी पड़ेगा. जनता आने वाले चुनाव में उन्हें बता देगी कि किसान विरोधी सरकार क्या होती है. मौके पर युवा नेता आजाद मलिक, राहुल कुमार, फैसल होदा, संजू कुमार, बिसबु राम, रितेश्वर आजाद, रोशन कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details