जमुईः जिले में सुबह से ही मतदान जारी है. यहां इस बार नए मतदाताओं में काफी जोश देखा जा रहा है. जो भी युवा पहली बार मतदान करने आएं हैं, वो विकास को ध्यान में रखकर अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट डाल रहे हैं.
नए मतदाताओं में वोट को लेकर काफी उत्साह, विकास को ध्यान में रखकर कर रहे वोटिंग - मतदान
वोट देने पहुंचे युवा विकास की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमरा वोट उसी को जाएगा जो जिले का विकास करे.
17वीं लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुका है. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. खास कर नये वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वोट देने पहुंचे युवा विकास की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमारा वोट उसी को जाएगा जो जिले का विकास करे.
छात्रा ने क्या बताया
वोट देने पहली बार पहुंची एक छात्रा ने बताया कि वह पहली बार वोट डालने आईं है और काफी खुश हैं. वह चाहती हैं कि जो भी नेता जीत कर आए वो महिलाओं की समस्याओं पर काम करे. साथ ही उसने यह भी कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने की जरूरत है.