जमुई: जिले के झाझा बाजार में दीपक कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने सल्फास की गोली खाकर अपनी जिंदगी समाप्त करने की कोशिश की. इसके बाद उसे इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
जमुई: युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर अवस्था में PMCH रेफर - jamui latest news
सल्फास की गोली खाकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. पीड़ित ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह कुछ लोगों पर जबरन मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था.
बताया जाता है कि दीपक पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. सल्फास की गोली खाने के पहले दीपक ने वीडियो बनाया था. जिसमें वह कुछ लोगों पर जबरन मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने कहा कि सुबोध और उनके कुछ रिश्तेदारों ने जबरन मकान पर कब्जा जमा लिया है. उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी, डीएसपी, एसपी जमुई, डीआईजी मुंगेर, यहां तक की सांसद से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने नहीं सुनी.
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
दीपक ने वीडियो में कहा, 'हर जगह पैसे और पैरवी का ही खेल है. मैं नहीं जानता मेरे बाद मेरे परिवार का क्या होगा. लेकिन न्याय के लिए दौड़ लगाते थक गया हूं. हर जगह से डाटकर भगा दिया जाता हूं. अपराधी तो बन नहीं सकता, इसलिए जिंदगी समाप्त कर रहा हूं'. वहीं, युवक की ओर से बनाए गया वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.