बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime News: आपसी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - Firing on Youth in Jamui

बिहार के जमुई में आपसी रंजीश में युवक पर गोलीबारी (Youth Shot in Jamui) की घटना सामने आई है. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली मारने के बाद मौके से आरोप फरार हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में युवक पर गोलीबारी
जमुई में युवक पर गोलीबारी

By

Published : Mar 15, 2023, 8:11 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में युवक पर फायरिंग (Firing on Youth in Jamui) का मामला देखने को मिला है. जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के कैवाल मुसहरी में मंगलवार की रात अपने रिश्तेदार ने ही आपसी विवाद में गोली मारकर युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. परिजनों ने आनन-फानन में युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घायल की पहचान अशोक सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है. घायल स्थाई रूप से पटना के बहुआरा गांव का रहने वाला है. वह बीते छह माह से कैवाल मुसहरी के पास अपना घर बना कर रहा था.

पढ़ें-Jamui Firing: डीजे पर फरमाइशी गाना बजाने को लेकर विवाद और झड़प, गोली लगने से एक युवक घायल

आरोपी निकला रिशतेदार: परिजनों ने बताया के आरोपी उनके भतीजे का साला सिरसी गांव निवासी अजीत कुमार है जो पटना जिला का रहने वाला है. गोली मारने का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि आरोपी रात करीब 8 बजे हाथ में रिवाल्वर लहराते उनके घर पहुंचा और मनीष को खोजने लगा. इसी बीच मनीष ट्यूशन पढ़ाकर घर पहुंचा जिसे देखते ही उसने गोली मार दी. गोली लगने से मनीष जमीन पर गिर पड़ा. वहीं गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.


चार साल पहले भी हुआ हमला: परिजनों ने बताया कि आरोपी बीते चार साल पूर्व भी मनीष पर जानलेवा हमला कर चुका था लेकिन वह बच गया. इस मामले को लेकर मलयपुर थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना के एएसआई मनोज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी करने की बात कह रहे हैं. वहीं घटना की जानकारी पाकर डीएसपी डॉ राकेश कुमार और टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सदर अस्पताल पहुंचे जहां पीड़ित के परिजनों से मामले की छानबीन कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

"आरोपी हमारे भतीजे का साला सिरसी गांव निवासी अजीत कुमार है जो पटना जिला का रहने वाला है. आरोपी रात करीब 8 बजे हाथ में रिवाल्वर लहराते उनके घर पहुंचा और मनीष को खोजने लगा. इसी बीच मनीष ट्यूशन पढ़ाकर घर पहुंचा जिसे देखते ही उसने गोली मार दी. आरोपी बीते चार साल पूर्व भी मनीष पर जानलेवा हमला कर चुका था लेकिन वह बच गया."- घायल की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details