बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई : पुलिस थाने से बाहर निकलते युवक को अपराधियों ने भून डाला - युवक की गोली मारकर हत्या

जमुई में एक युवक किसी काम से पुलिस थाना गया था. थाने से निकलकर थोड़े दूर आगे गया ही था कि नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार (Murder In Jamui) दी. इस घटना से क्षेत्र में आंतक का माहौल है. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने अप्रिय घटना की आशंका में भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में युवक की गोली मारकर हत्या
जमुई में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 21, 2022, 9:38 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead Near Garhi Police Station) कर दी गई. इस घटना को पुलिस थाना से महज कुछ कदम दूरी पर अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा कि युवक किसी काम से थाने गया था. थाने से घर लौटने के क्रम में नकाबपोश बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए. घटना गरही थाना क्षेत्र का है. मामले की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़े: छपरा में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, सड़क पर मचा बवाल

आपसी रंजिश में हत्या:जानकारी के मुताबिक गरही थाना से कुछ दूरी पर अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान विजय यादव (35) तेतरिया कांड गांव निवासी के रूप में हुई है. मृतक युवक किसी काम को लेकर गरही थाना गया था. थाना से लौटने के क्रम में खैरा-चनवर चौक के समीप नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हत्या के पीछे का कारण आपसी रंजीश बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात:घटना की सूचना मिलते ही गरही थानाध्यक्ष संजीत कुमार, अवर निरीक्षक विजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्या के इस घटना से इलाके में दहशत है. जिसको लेकर गरही बाजार में पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना घट सके. वहीं अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है.

सड़क जामकर किया प्रदर्शन: हत्या से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने गरही बाजार पर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम भी कर दिया है. वे पुलिस प्रशासन से हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे हैं. लोगों को आक्रोश को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है. इधर, मौत की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में भी मौत की खबर मिलते ही मातमी सन्नाटा पसर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details