जमुई:बिहार के जमुई में आपराधिक घटनाएं (Crime In Jamui) लगातार हो रही हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. जहां थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित त्रिपुरारी घाट रोड पर अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या (Youth Shot Dead In Jamui) कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-प्यार के चक्कर में पत्नी ने करा दी पति की हत्या! बदमाशों ने सीने में दागी गोली
मृतक की पहचान सोनू खान (20 वर्ष) के रूप में हुई है. जो टाउन थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक की मां ने बताया कि सोनू घर से टहलने की बात बोलकर निकला था. पहले से उसे उठाने की बात को लेकर धमकी भरी कॉल आता था. जिसके चलते सोनू सतर्क होकर छिपकर रह रहा था. आज वह घर पर यह बोल कर निकला कि काफी दिन हो गए, टहल कर आता हूं लेकिन उसकी हत्या हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
"बबलू का बेटा है राजा. उसके पास पैसा बाकी था. जब पैसा मांगा तो बोला 20 तारीख को देंगे, फिर 20 तारीख को जब पैसा मांगने गया तो बोला जाओ जो करना है करो. बाद में उसके साथ कई लोग मेरे बेटे को धमकी देता था. इनलोगों के भय से मेरा बेटा घर से बाहर नहीं निकलता था. कई बार वे लोग हमको धमकाता था कि बेटा कहां रहता है, उसको उठा लेंगे. आज घर से बाहर निकला और उनलोगों ने उसकी हत्या कर दी."-मृतक की मां