जमुई: जिले के टाउन थाना क्षेत्र में थाने से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. इस घटना में मृतक का साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें:Samastipur Crime: पंचायती कर रहे थे पूर्व मुखिया, तभी अपराधियों ने सीने में उतार दी ताबड़तोड़ गोलियां
जानकारी के मुताबिक अतिथि पैलेस मोड़ से रजिस्ट्री कचहरी और त्रिपुरारी सिंह रोड पर अधिकतर कोचिंग संचालित होती है. यहां कोचिंग से निकलने वालों छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां पर कई बार कहासुनी और मारपीट जैसी घटनाएं होती रहती है. सोमवार को प्रमिला रेस्ट हाउस के पास काफी संख्या में छात्रों की भीड़ जुटी थी. इसी दौरान बदमाश गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.