जमुई(खैरा):जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. ताजा मामला खैरा थाना क्षेत्र के अरनमा बाक गांव का है. जहां आपसी रंजिश में अपराधियों ने इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे एक छात्र को गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मृत युवक खैरा थाना क्षेत्र के अरनमाबांक निवासी मुंद्रिका यादव का 21 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है. वह दिल्ली में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. कोरोना संक्रमण काल में वह 7 महीने पहले अपने घर लौटा था. इस बीच चुनावी रंजिश को लेकर अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़ कर छात्र के मुंह में 3 गोलियां मार दी.
राजनीतिक रंजिश का मामला
बताया जाता है कि अंकित कुमार के पिता मुद्रिका यादव ने पंचायत से पूर्व में मुखिया चुनाव लड़ा था. जिसमें मात्र 600 मतों से हार गए थे. वहीं आगामी 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारी में लगे थे. गांव का पूर्व नक्सली डीपी यादव भी चुनाव लड़ना चाह रहा था, इसी को लेकर वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ रविवार की देर रात करीब 9 बजे दर्जनों लोग मुद्रिका यादव के घर में घुसा और मुद्रिका यादव को खोजने लगा. मुद्रिका के नहीं मिलने पर बदमाशों ने उसके बेटे अंकित कुमार को गोलियों से भून डाला.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों की मानें तो घटना के समय उन्होंने खैरा थानाधय्क्ष को फोन किया था. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस कारण स्थानीय लोगों में स्थानीय पुलिस के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है. घटना के बाद सोमवार की सुबह खैरा थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतक के पिता मुद्रिका यादव के फर्द बयान के आधार पर स्थानीय डी पी यादव, प्रमोद यादव, मदन सिंह सहित कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.