जमुई:जमुई में इन दिनों युवाओं पर हथियारों का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है. हथियारों के शौकीन युवाओं ने पिस्टल के साथ अपनी फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप के स्टेटस पर लगाना एक परंपरा (Pictures on Social Media with Weapons in Jamui) बना लिया है. युवक सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन (Weapons displayed on social media) करते नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन इसे लेकर मौन है. किसी पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. इससे ऐसे युवाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
ताजा मामला जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत नूमर पंचायत का है. यहां के नवनिर्वाचित मुखिया दामोदर पासवान का पुत्र देवेंद्र पासवान उर्फ देव अपने दोस्तों के साथ पिस्टल को टेबल पर रख कर अपना फोटो व्हाट्सएप और फेसबुक के स्टेटस पर लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है. दूसरी घटना जिले के टाउन थाना क्षेत्र के न्यू टोला बिहारी का है. यहां के कृष्ण नंदन सिंह के पुत्र सौरव सिंह का पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर आए दिन नजर आता है.
ये भी पढ़ें: ATS की टीम ने हथियारों का जखीरा किया बरामद, झारखंड के कई गिरोह को किया जाना था सप्लाई