बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जवाहर नवोदय विद्यालय में 'यूथ पार्लियामेंट' आयोजित, पक्ष-विपक्ष में हुई तीखी बहस - youth parliament program

कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और जमुई विधायक विजय प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

युवा संसद

By

Published : Aug 25, 2019, 5:01 PM IST

जमुई: जिले के वरहट के जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में 'युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने पक्ष, विपक्ष और स्पीकर की भूमिका निभाई. इस युवा संसद में मुजफ्फरपुर के 'चमकी बुखार' सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

नेताओं के बयान

कार्यक्रम में विपक्ष ने बिहार में चमकी को लेकर तीखे सवाल किए. जिसका पक्ष यानि सरकार ने भी बखूबी जवाब दिया. यह जवाहर नवोदय विद्यालय में 23 वां युवा संसद कार्यक्रम था. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव और जमुई विधायक विजय प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

स्कूल बना संसद

इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस युवा संसद में विपक्ष की तरफ से रेल दुर्घटना, रेल किराए में बढ़ोत्तरी, वायु प्रदूषण के कारण हो रही मौतें, जल की कमी, गिरती अर्थव्यवस्था, सीमा सुरक्षा, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सवाल-जवाब हुआ. बच्चों ने स्पीकर, मंत्रियों के रोल को बखूबी निभाया. मौके पर मौजूद स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए उनका उद्देश्य बच्चों के देश के लोकतांत्रिक ढ़ांचे के बारे में समझाना है. ताकि वह आगे चलकर देश सेवा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details