जमुई: जिले के सदर थाना क्षेत्र के अंबा गांव में छत पर सोए एक युवक की अपराधियों में गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान उझंडीह निवासी संतोष के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक झारखंड के धनबाद बाजार समिति में पिकअप चलाता था, जो लॉक डाउन के वजह से अपने ससुराल अंबा गांव में फंस गया था.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को संतोष कुमार खाना खाकर घर के छत पर सोने चला गया. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या दी. परिजनों ने इलाज के लिए उसको सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.