जमुई: बिहार के जमुई जिले में (Crime In Jamui) एक युवक की हत्या का (Youth Murder In Jamui) मामला सामने आया है. मृतक की पहचान जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सापों गांव निवासी विजेन्द्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि विक्की की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. परिजनों ने विक्की की पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें : पूर्णिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी कार जब्त
घटना के चंद्रदीप थाना इलाके की है. हत्या की सूचना ग्रामीणों ने चन्द्रदीप थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया की मृतक युवक की पत्नी का प्रेम प्रसंग मायके के एक युवक से चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक विकास कुमार को कल रात उसके ससुराल के परिचित व्यक्ति ने फोन कर बुलाया था. उसके बाद आज सुबह उसकी लाश मिली. ग्रामीणों ने बताया गया कि मृतक की पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके मायके के एक युवक के साथ था. वह युवक विकास की अनुपस्थिति में उसके घर भी आता-जाता था. मृतक की शादी शेखपुरा जिला में हुई थी.
युवक की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी पर जानलेवा हमला किया. हालांकि, मौके पर पहुंची सिकन्दरा और चन्द्रदीप के थानाध्यक्ष और पुलिस ने भीड़ से मृतक की पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाला. मृतक की पत्नी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया गया है. घटना के संबंध में चंद्रदीप थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि घरवाले युवक की हत्या प्रेम प्रसंग मामले में कराने की बात कह रहे हैं. मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. अभी लड़के वालों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज: दिल्ली और यूपी के 2 शराब तस्करों को उम्र कैद की सजा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP