जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के रामचंद्रडीह पंचायत स्थित कलीबांक गांव में अवैध संबंध के आरोप में एक युवक की हत्या कर दी गई. वहीं, युवक के शव को सड़क किनारे एक पेड़ से टांग दिया गया. मृतक की पहचान 27 साल के अक्षय पासवान के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि अक्षय पासवान शनिवार की रात घर के पास वह रही नदी के किनारे शौच के लिए गया था. जिसके बाद से वह लापता हो गया. परिजनों ने रात के समय काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, सुबह में ग्रामीणों ने अक्षय का शव पेड़ से टंगा हुआ देखा. इस घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी.