जमुई:बिहार के जमुई जिले ( Jamui Crime ) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. ताजा मामला जिले के झाझा थाना (Jhajha Police Station) क्षेत्र अंतर्गत चाय गांव का है. यहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी सिद्धि के लिए एक 7 वर्षीय बच्चे की बलि (child sacrificed) चढ़ा दी. आरोपी का कहना है कि प्रभु बोले थे कि अगर बच्चे की बलि चढ़ाओगे तो और शक्तिशाली हो जाओगे. जिसके बाद बच्चे का अपहरण कर जंगल में ले जाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें -गया में बुलेट सवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
मृतक बच्चे की पहचान मंगरु दास के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. पहले बच्चे का अपहरण किया, उसके बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. बात दें कि आरोपित मृतक बच्चे का पड़ोसी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम से बच्चा लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान जंगल पहाड़ी क्षेत्र से बच्चे का शव बरामद (Child Body Found) किया. साथ ही साथ आरोपित युवक सहित मोटरसाइकिल, चाकू और खून से लथपथ कपड़ा बरामद किया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाय रविदास टोला के मंगरु दास के पुत्र मिथुन कुमार को पड़ोसी लाटो दास ने बाइक पर घुमाने के बहाने ले गया था. इसी क्रम गांव में घुमाते हुए नदी के रास्ते जंगल में ले गया, जहां आरोपित ने तेज हथियार से बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बच्चे का शव जंगल में छोड़कर घर चला आया.
वहीं, जब शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बच्चे की खोज करने लगे. जिस युवक ने बच्चे को अपने साथ ले गया था, उससे ग्रामीणों ने पूछताछ किया लेकिन वह कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. देर शाम आठ बजे स्वजनों ने घटना की जानकारी झाझा थाना पुलिस को दी.