बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: गोली लगने से युवक घायल, मामला संदिग्ध

विकास कुमार साव मंगलवार की देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ अवैध हथियार के साथ मोबाइल में वीडियो बना रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जिसमें वह घायल हो गया. वहीं, परिजनों ने खुद से गोली चलाने की बात से इनकार कर दिया है.

Jamui
Jamui

By

Published : Nov 25, 2020, 4:25 PM IST

जमुई:जिले में गोली चलने से एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद परिजनों आनन-फानन में इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन चल रही है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, खैरा थाना क्षेत्र के परासी गांव निवासी सीताराम साव का पुत्र विकास कुमार साव मंगलवार की देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ अवैध हथियार के साथ मोबाइल में वीडियो बना रहा था. इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जिसमें वह घायल हो गया. वहीं परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो उनके परिजन घायल को लेकर वहां से फरार हो गए.

वहीं, परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर रात युवक अपने दोस्तों के साथ घर के पास ठंड में आग सेक रहा था. इसी दौरान अचानक एक बाइक पर तीन हथियारबंद अपराधी पहुंचे और युवक को गोली मार दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. वही घटना के बाद पुलिस जांच के लिए क्लीनिक पहुंची. पुलिस को देखकर घायल युवक को परिजनों द्वारा छिपा दिया गया है और उन लाेगों के द्वारा थाने में कोई सूचना भी नहीं दी गई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. इस घटना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details