जमुई:जिले के सिकंदरा मेन रोड के बरोटा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. घायल युवक सिकंदरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
जमुई: एयर गन से खेलने के दौरान सड़क दुर्घटना में युवक घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी - एयर गन
एयर गन से खेलने के दौरान युवक अचानक से अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है.
जमुई
बताया जाता है कि घायल युवक सोमवार की शाम अपने हाथों में एयर गन लेकर खेलते हुए सड़क पर आ गया. तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में वो बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एयर गन को जब्त कर लिया और मामले की छानबीन में जुट गई.