बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गैंग में शामिल नहीं होने पर लुटेरों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - crime news

घायल युवक का आरोप है कि पुलिस के पास भी लूट का रुपया पहुंचता है. हइसलिए पुलिस कारवाई नहीं करती है.

अस्पताल में घायल युवक

By

Published : Mar 28, 2019, 11:44 AM IST

जमुईः दहियारी पंचायत के एक युवक को लुटेरों ने पेट में गोली मार दी. उसके बाद उस पर तलवार से भी हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि लुटेरे युवक को अपने गैंग में शामिल होने के लिए कह रहे थे, जिसका वह इंकार कर रहा था.

मामला सोनो थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम दहियारी पंचायत का है.इस गांव के युवक दिलीप यादव उम्र 31 वर्ष को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब युवक घर से निकलकर बटिया बाजार जा रहा था. गंभीर रूप से धायल युवक को परिजनों ने जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल युवक का एक्सरे किया जा रहा है. युवक के पेट में गोली फंसी हुई है. हाथ की हड्डी टुटी हुई है.

बयान देता युवक और उसका पिता

गैंग के चंगुल से भागा युवक
घायल युवक दिलीप यादव ने बताया सड़क लुटेरा गैंग के वीरेंद्र , सन्नू , पिंटू और मंटू और कुछ बाहरी लोग जिसे वह नहीं पहचानता लुटेरा गैंग में मुझे शामिल करने के लिए दबाव बना रहे थे. मैं किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला. घायल युवक का कहना है पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई.

युवक का क्या है कहना
घायल युवक का आरोप है कि पुलिस के पास भी लूट का रुपया पहुंचता है, इसलिए पुलिस कारवाई नहीं करती है. लुटेरा गैंग जमुई देवधर मार्ग पर बटिया और चकाई के बीच चिरैन पूल पर लूट की घटना को अंजाम देता है और रंगदारी भी वसूलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details