जमुई: गिद्वौर मुख्य मार्ग एनएच-333 स्थित चौरा- हरनारायणपुर में ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. मृतक युवक की पहचान सुनील कुमार (23) हरनारायणपुर गांव के रुप में हुई है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 333 चौरा- नारायणपुर चौक के समीप करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया.
पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त
सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष चंदन कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. साथ ही मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थाना अध्यक्ष चंदन कुमार और थेगुआ पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार उर्फ पिंटू मंडल ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. जबकि, ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया.