बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

जमुई-गिद्वौर मुख्य मार्ग एनएच-333 पर ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चौरा- नारायणपुर चौक के समीप करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

By

Published : Sep 4, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 10:58 PM IST

jamui
युवक की मौत

जमुई: गिद्वौर मुख्य मार्ग एनएच-333 स्थित चौरा- हरनारायणपुर में ट्रैक्टर के ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है. मृतक युवक की पहचान सुनील कुमार (23) हरनारायणपुर गांव के रुप में हुई है. इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 333 चौरा- नारायणपुर चौक के समीप करीब 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त

सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष चंदन कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. साथ ही मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. थाना अध्यक्ष चंदन कुमार और थेगुआ पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार उर्फ पिंटू मंडल ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया. जबकि, ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाया गया.

ट्रैक्टर से युवक की मौत.

आर्थिक मुआवजा देने का दिया भरोसा

थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इस घटना की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजन को सरकार द्वारा दी जानेवाली सुविधा देने का आश्वासन दिया. वहीं मुखिया पिंटू मंडल ने मृतक के परिजन को सरकार के द्वारा परिवारिक लाभ के द्वारा बीस हजार रुपये दिलवाने का आश्वासन दिया. वही कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपैया दिए.

वही ट्रैक्टर मालिक की पहचान रतनपुर निवासी मांटो सिंह के रूप में हुई. घटना के बाद चौरा- हर नारायणपुर में में मातम पसर गया है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details