जमुई: गुरुवार को झाझा-दानापुर रेलखंड के चौरा रेलवे हॉल्ट के पोल संख्या 384/5 के समीप डाउन रेल पटरी पर एक 35 वर्षीय युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली है. मृत युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंधुर पंचायत के गेनाडीह गांव निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र प्रकाश पासवान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-रोहतास: बक्सर जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
शौच के लिए गए युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, मृतक बुधवार शाम घर से शौच जाने की बात कह निकला था. पूरी रात घर नहीं लौटा, जिसके बाद स्वजनों ने उसकी खोजबीन भी की, लेकिन कुछ अता पता नहीं चला, गुरुवार की सुबह रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैकमैन की नजर डाउन रेल पटरी पर क्षत विक्षत युवक के लाश पर पड़ी. जिसकी सूचना तत्क्षण ट्रैकमैन द्वारा चौरा रेलवे हॉल्ट के केबिन मास्टर को दी गई. वहीं केबिन मास्टर ने उक्त घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल झाझा एवं गिद्धौर पुलिस प्रशासन को दी गई.
ये भी पढ़ें-बांका: करंट लगने से युवक की मौत, विद्युत कंपनी के विरुद्ध मामला दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गिद्धौर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है. घटना स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ की माने तो, मृतक युवक की मौत बुधवार की रात्रि ही किसी ट्रेन से कटकर हो गई है. घटनास्थल पर मौजूद गिद्धौर पुलिस के एएसआइ नित्यानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो ट्रेन से कटकर ही युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.