जमुई: सदर प्रखंड क्षेत्र के मनियड्डा गांव में सोमवार दोपहर घर की सफाई करने के दौरान एक युवक को करंट की चपेट में आ गया. गंभीर अवस्था में परिजन व स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने युवक को मृत घोषित (Youth dies due to electrocution in Jamui) कर दिया. मृत युवक की पहचान मनियड्डा गांव निवासी प्रकाश मंडल के पुत्र बलराम मंडल के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः जमुई सीएसपी संचालक से लूटपाट करने वाला मुख्य सरगना को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार
घर की सफाई कर रहा थाः बताया जाता है कि युवक दीपावली पर्व को लेकर सोमवार की दोपहर अपने घर की सफाई कर रहा था. इसी दौरान बिजली के कटे तार के संपर्क में आ गया. जबतक परिजन व स्थानीय लोगों की नजर युवक पर पड़ती तब तक युवक की स्थिति गंभीर हो चुकी थी. आनन-फानन में युवक काे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में धनतेरस पर बाजार में जबरदस्त भीड़, जायजा लेने सड़क पर निकले SP
अस्पताल में लगी ग्रामीणों की भीड़ः मौत के बाद युवक को देखने के लिए सदर अस्पताल में ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई. परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. खुशियों का त्योहार गम में तब्दील हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसे दो पुत्र भी है. वह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.