बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ठंड लगने से 18 वर्षीय युवक की मौत! परिवार में मातम - जमुई में ठंड से मौत

चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत छछूडीह गांव के एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई.

daeth due to cold in jamui
जमुई में ठंड से मौत

By

Published : Jan 14, 2021, 10:44 PM IST

जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत अंतर्गत छछूडीह गांव के एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई. सब्जी खरीदकर घर लौटने के दौरान युवक को ठंड लग गई. वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी जीवलाल यादव का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बुधवार की देर शाम को बटपार हटिया सब्जी खरीदने के लिए गया था. हटिया से सब्जी खरीद कर वापस घर लौटा. इसी दौरान रास्ते मे उसे ठंड लगने का एहसास हुआ. घर आने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई. जब तक घर वालों द्वारा उसे इलाज के लिए देवघर ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. राहुल की मौत से घर वालों में मातम का माहौल है.

एक साल पहले ही हुई थी युवक की शादी
ग्रामीणों ने बताया कि राहुल को ठंड लगने का एहसास हुआ और बाद में उसकी स्थिति बिगड़ गई. इधर युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही राहुल की शादी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details