जमुई:बिहार के क्यूल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर एक युवक की मौत (Youth Died at Jamui Railway Station) हो गई है. मामला रविवार की सुबह का है. बताया जाता है कि पत्नी से विवाद होने के बाद नाराज युवक ने पटना झाझा डीएमयू सवारी गाड़ी के आगे कूद गया था. मृतक की पहचान श्याम कुमार साह के रूप में की गई है. युवक की मौत के बाद से ही रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ गई. जिसे देखते हुए घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
पढ़ें-जमुई में पिता की डांट सुनकर युवक घर से निकला, रेलवे लाईन से शव बरामद
पत्नी के साथ सफर कर रहा था युवक: बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह क्यूल-जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन पर श्याम कुमार साह नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहा था. जैसे ही ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली थी उसे पहले ही युवक और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिससे नाराज होकर युवक बाहर आया जैसे ही ट्रेन पटना जाने के लिए प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची वह ट्रेन की आगे पटरी पर लेट गया. जिससे उसका धर सिर से अलग हो गया.
रेल पुलिस कर रहा है मामले की जांच: वहीं सफर कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन पर खड़े थे, तभी एक युवक अपनी पत्नी से बात कर रहा था. जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म संख्या पर पहुंची युवक ने अचानक नीचे उतरकर ट्रेन की पटरी पर अपना सिर रख दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को देखने के लिए लोगों की हाजोरों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. हालांकी रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.