बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा - जमुई

जिले के लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के कोहबरवा-झाझा सड़क मार्ग स्थित लंरूबा चौक के पास सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई.

Jamui
जमुई

By

Published : Oct 8, 2020, 8:27 PM IST

जमुई (झाझा): जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोहबरवा-झाझा सड़क मार्ग स्थित लंरूबा चौक के पास सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झाझा के सोहजाना मुहल्ला निवासी डीडी शर्मा के पुत्र मुन्ना ठाकुर के रूप में हुई है.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पूरे घर में मातम छा गया. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को लगभग तीन बजे मुन्ना को इसी मुहल्ले का पंकज अपने साथ बाइक पर बिठाकर लक्ष्मीपुर ले गया था. ज्यादा रात हो जाने के कारण पंकज के रिश्तेदार ने रात में वहीं रुक जाने को कहा. लेकिन दोनों रात में ही वापस झाझा के लिए लक्ष्मीपुर से निकल पड़े.

2018 में हुई थी शादी
वहीं गुरुवार की सुबह परिजनों को मुन्ना के सड़क दुघर्टना में मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे. मुन्ना की शादी 2018 में हुई थी. मृतक का एक नौ माह का पुत्र भी है. वहीं मृतक की पत्नी गर्भवती है.

पंकज का नहीं मिल रहा है सुराग
वहीं मुन्ना के साथ बाइक पर आ रहे पंकज का अब तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. लोगों का कहना है कि अगर मुन्ना के साथ पंकज का भी एक्सीडेंट हुआ तो पंकज कहां है. अगर पंकज ठीक है तो रात में ही उसने घटना की जानकारी क्यों नहीं दी. फिलहाल लोग पंकज की खोजबीन में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details