बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोहबरबा-झाझा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. वहीं, युवक के मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 2, 2020, 10:12 PM IST

जमुईःजिले में सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक नरेश तुरी लक्ष्मीपुर थाना के जिनहरा का रहने वाला था. मृतक बाइक से बाजार में खरीदारी के लिए आया था. इसी बीच घर वापस लौटते समय तेज गति से आ रहे बोलेरो की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों ने जाम किया सड़क
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कोहबरबा-झाझा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस

अपर निरीक्षक गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details